हेमन्त तिवारी की रिपोर्ट,,,,
फिंगेश्वर / हर रोज की तरह चरौदा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला विस्वासा बाई दीवान ,पति स्वर्गीय भैय्या राम दीवान अपने मावेशियों को गौठान ला रही थी इसी बिच गाव के हि चित्र सेन सिन्हा के ट्रेक्टर मे दबने से मौक़े पर मौत हो गई ।घटना लगभग सुबह 8 .30 बजे की है खबर लगते हि बिच गली मे हुय घटना को देखने ग्रामीणों की भिड़ जमा हो गया ।ग्रामीणों ने बताया की बुजुर्ग महिला विश्वासा बाई अपनी बेटी के साथ परिवार से अलग रहकर् जीवन यापन कर रही थी । और वह हर रोज अपने मावेशियों को गौठान मे लाती थी इसी बिच ट्रैक्टर चालक अपने खलिहन से ट्रेक्टर मे धान के भरे हुय बोरे को घर ला रहा था की अचानक ट्रैक्टर की चपेट मे आ गई और ट्रैक्टर के बीचो बिच फस गई और ट्रैक्टर वजन होने के कारण बुजुर्ग के उपर चक्का चढ़ गया और इस दर्द नाक हादसे मे मौक़े पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दी ।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस थाना फिंगेश्वर को दी जिस पर फिंगेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुय धान से भरि ट्रैक्टर को थाना लाया और वाही इस बारे थाना फिंगेश्वर ने बताया की बुजुर्ग महिला के साथ हुय इस घटना की मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया है