दुर्ग। दिनों असमाजिक तत्वों के द्वारा पोटियाकला चौक में गरम तेल डाल देने पर बुरी तरह से झुलसी पीड़िता ललिता साहू के दर्द बांटने जीविका स्व सहायता समूह की बहनों ने पहल किया । समूह की बहनों द्वारा पीड़िता साहू की स्वस्थ होने की कामना सहित इलाज हेतु 5000 रुपये नगद प्रदान किया गया । परिवार में आये अचानक विपदा से ललिता साहू जी की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है । ऐसे समय में जीविका स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू (संचालिका हमर फुलवारी बोरसी) के नेतृत्व में समूह की बहनों द्वारा सहायता के लिए पहल किया गया । इस सेवा कार्य मे श्रीमती सविता साहू, श्रीमती अनिता, श्रीमती हिरमसी निर्मलकर, श्रीमती चेतना बंजारे, कु.चंचल साहू, श्रीमती लता साहू, श्रीमती दुलेश्वरी साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती जानकी साहू, श्रीमती दसोदा साहू, श्रीमती ललेश्वरी साहू तथा अन्य बहनों की उपस्थिति रही ।