रायपुर. आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री , बागेश्वर धाम के मुखारविंद से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री ओमप्रकाश पप्पू मिश्रा परिवार एवम् सहयोगी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट समिति, गुढ़ियारी के द्वारा 17 से 25 जनवरी 2023 तक किया जायेगा. इस हेतु आयोजन समिति की प्रथम बैठक मंदिर परिसर स्थित हॉल में पूर्वान्ह 12 बजे से आरंभ हुई. उपस्थितजनों ने आयोजन की व्यवस्था एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में अपने सुझाव, विचार प्रस्तुत किये. बैठक में मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा, संसदीय सचिव एवम् विधायक विकास उपाध्याय, रतनलाल गोयल, शैलेन्द्र दुग्गड़, बसंत अग्रवाल, महेश शर्मा, सुनील बाजारी, विजय जडेजा, मनीष तिवारी, अरविंद ओझा, नितिन कुमार झा, शरद शर्मा, संतोष सेन, सत्यनारायण जोशी, राकेश दुग्गड़, सुनील ओझा, संजय मिश्रा, रवि पाठक, सुंदर जोगी, अरुण शर्मा, बसंत राठी, संजय मित्तल, अभिषेक दुग्गड़ सहित काफी संख्या में विभिन्न मंदिर समितियों के प्रमुखजन एवम् विभिन्न समाज प्रमुखगण उपस्थित रहे