रोशन सिंह@उतई। अपने प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी उतई के कर्मचारी राज वासनिक ने न्यूजीलैंड ऑकलैंड में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कॉमन वेल्थ प्रतियोगिता में जीते रजत पदक, मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री ने इस उपलब्धि पर दी शुभकामनाएं।वही विद्युत मंडल उतई के सभी अधिकारी,कर्मचारियों ने देश,प्रदेश व उतई के नाम रोशन करने वाले राज वासनिक. अपनी प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी का नाम रौशन करेगा राज वासनिक को प्रमुख रूप से सब डिवीजन उतई के सहायक अभियंता श्री भूपेश वर्मा,कनिष्ठ यंत्री श्री हेमंत देशमुख,कार्यालय सहायक श्री बी.बी. श्रीवास्तव,लखेश्वर साहू,हेमशंकर वर्मा,उमाशंकर अवस्थी,राजेश बड़घरे अजय जैन,संतराम,नोमेश, होमन,शिल्पा,चंदू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेको बधाई प्रेषित किया है।