महिला महाविद्यालय की 70 छात्राओं ने ग्राम पंचायत मचांदूर पहुंचकर पैरादान महाअभियान में सहयोग किया

  • किसानों को पैरादान के लिए प्रोत्साहित कर पलारी न जलाने के लिए किया जागरूक

उतई। सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर विकासखंड दुर्ग जिला दुर्ग में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित है शिविर का उदघाटन ग्राम मचांदुर के जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेन्द्र कुमार साहू,पंच प्रवीण यदु,तुकाराम साहू,ललित पटेल,गणपत साहू,सीताराम देवांगन,सीमा देवांगन,बुजुर्गों लोचन प्रसाद साहू,गौठान अध्यक्ष कृष्णा साहू,ललित सेन,गोपाल साहू,सुखीतराम पटेल,जसलोक साहू,रवि गोस्वामी,शीत साहू,गीतूराज,बीटू साहू, सहित समस्त ग्रामवासी मचांदुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।उदघाटन पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा तथा डॉ अनूपमा श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वयं-सेविकाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया।आज राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आदर्श गौठान मचांदुर के लिए पैरादान अभियान चलाया गया,ग्रामीणों को एड्स के बारे में जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *