देवरी विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेला लगा


देवरीबंगला / सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद आदर्श अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवरीबंगला में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। नेहरू जयंती पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बाल मेला लगाया। पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने बाल मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का पूरा जीवन प्रेरणा से भरा रहा। उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है। वह धर्मनिरपेक्ष संविधान, सशक्त लोकतंत्र और स्वावलम्बी अर्थव्यवस्था के पक्षधर रहे। उनके सपने और आदर्श हम सभी को सदा प्रेरित करेंगे। देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू बच्चों को सदैव स्नेह करते थे। उनके नेतृत्व में भारत को विकास की नई गति मिली।
इसअवसर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि डॉ. बरसन निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवतीप्रसाद ठाकुर, राधेश्याम देवांगन, गैंदलाल मलेकर, अश्वनी सिन्हा, ढालसिंह ठाकुर, प्राचार्य आई एल खोबरागड़े, व्याख्याता जी एन बघेल, बी एल रावटे, पी उईके, डी दिल्लीवार, श्रीमती जामुलकर, मधुबाला पीकेश्वर, श्रेय वैष्णव, रिमझिम श्रीवास्तव, टी एल बनपेला, विद्यालय स्टॉफ सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *