धौराभाठा में आज विजयादशमी के साथ शानदार होगी आतिशबाजी, आरू साहू भी देगी प्रस्तुति, कार्यक्रम स्थल पहुंचने ऐसा होगा रूट

सेलूद। धौराभाठा में आज विजयादशमी के साथ शानदार होगी आतिशबाजी, आरू साहू भी देगी प्रस्तुति, कार्यक्रम स्थल पहुंचने ऐसा होगा रूट। विजयादशमी के अवसर पर आज ग्राम धौराभाठा में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित है इस बार धौराभाठा का विजयदशमी इसलिए खास होने वाला है क्योंकि यहां विजयदशमी के साथ-साथ हैदराबाद की टीम द्वारा लगातार 2 घंटे तक जमकर आतिशबाजी की जाएगी, आतिशबाजी पश्चात लोक गायिका आरू साहू का रंगारंग प्रस्तुति होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारी लगभग पूर्ण है, मुख्य आयोजक श्री राकेश ठाकुर ने बताया कि आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां बाटी गई है सभी अपने अपने कार्यस्थल पर अपनी सहयोग प्रदान करेंगे, किसी को भी कोई प्रकार का सुविधा होने पर आयोजक समिति से संपर्क स्थापित करने आग्रह किया है।

ऐसा होगा रूट :-

वही खोपली, उतई तरफ से आने वाले लोगो को भरकापारा( नहर किनारे) रोड का इस्तेमाल करेंगे तथा हाई स्कूल के समीप पार्किंग करेंगे ।

परसाही, फेकारी, गाडाडीह की तरफ से आने वाले दर्शक धौराभाठा हाई स्कूल रोड का उपयोग करते हुए स्कूल परिसर के सामने पार्किंग करेंगे।

सेलूद मुख्य मार्ग से आने वाली दर्शक धौराभाठा प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग का उपयोग करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे तथा ग्राम पंचायत भवन के सामने पार्किंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *