शिकसा के प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन,,,नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष व रेखा शर्मा महासचिव बने)

         दुर्ग---  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने  महिला प्रकोष्ठ को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" संस्थापक व संयोजक ने प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल व कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू के सहमति पर  किया गया है।
          जिसमें प्रातांध्यक्ष- नीता त्रिपाठी सहा. शिक्षक स्टेशन मरोदा भिलाई दुर्ग,उपाध्यक्ष- प्रीति चन्द्र मल्लिका सहा. शिक्षक संगवाकापा मुंगेली महासचिव-रेखा शर्मा व्याख्याता लिमतरा दुर्ग, सहसचिव- कविता सरसीहा सहा. शिक्षक कुसमी बलौदाबाजार, कोषाध्यक्ष- प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोड़ेला बालोद संयुक्त सचिव- ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर मीडिया प्रभारी- चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर 

प्रवक्ता- शांति थवाईत व्याख्याता कुरदा जांजगीर, प्रचार मंत्री- प्रतिभा यादव शिक्षक घोघरी सक्ती, संगठन मंत्री-शारदा सिन्हा सहा. शिक्षक तुमड़ीबोड राजनांदगाँव, सलाहकार- मार्गरेट कुजुर सहा. प्राध्यापक रायगढ़ चुने गए ।
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ज्योतिमाला सिन्हा सहा. शिक्षक चनवारीडांड महेन्द्रगढ़, हिमोनी बघेल व्याख्याता गोड़पेन्ड्री दुर्ग, सरोजनी साहू सहा. शिक्षक बरभाठा बिलाईगढ़, प्रियंका पटेल व्याख्याता मचानपुर राजनांदगाँव चुने गये।
संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी की घोषणा करते कहा कि ये नये टीम अकादमी को और ऊंचाई तक पहुँचाने में कार्य करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *