दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप नागरिक और प्रशासन के बीच, दूरी कम करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने के लिए शिविर ‘तुहर द्वार’ का आयोजन किया जा रहा है। शिविर को आयोजन 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायत भरर में किया जाएगा। शिविर में लोगों से समस्या जानेंगे और इस संबंध में लिखित आवेदन लिया जाएगा। इन्हें हल करने के लिए संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसे हल करेंगे और आवेदन के निराकरण की सूचना शिविर में ही ग्रामीणों को दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदक शिविर स्थल पर भी अपने आवेदन दे सकेंगे। शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन ने उन्हें शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।