सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है- भाजपा

पाटन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के अह्वान व ज़िला के निर्देशानुसार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती दिवस 02 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत उत्तर मंडल पाटन ने ग्राम भोथली में पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो में प्रसारित मासिक मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया गया। कार्यक्रम में अमलेश्वर नगर पालिका में सफाई कर्मचारी का कार्य करने वाले स्वच्छता ग्राही सफाई कर्मी विक्की निषाद, राजू देवांगन का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को अपने पसीने से सींचने वाले भाजपा के तीन वरिष्ठ जनो मनबहल साहू, भिखम साहू, गवतरिया साहू का भी सम्मान किया गया।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के निर्माता माने जाते हैं। उनका उद्देश्य शासन की सारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद की विचारधारा दी। अंत मे सभही ने मिलकर पांच पौधों का रोपण किया गया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार काम कर रही है


कार्यक्रम में श्रीमती हर्षा लोकमणि चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, लोकमणि चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, रामाधार साहू जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग, राजेश चंद्राकर, कैलास यादव महामंत्री, रूपेंद्र साहू, राहुल साहू, डॉ अलोक पाल, मोहन लाल साहू सरपंच, मनहरण साल सिंगोर, हेमनाथ साहू, थानेश्वर साहू, शिवकुमार साहू, दयानन्द सोनकर, टीकाराम साहू, गौतरिहा राम साहू, भीखम साहू, ओमर निषाद, फनिस साहू, मोहन साहू मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, देव पाटकर, पुरण लाल साहू, राधेलाल साहू, धनेश यादव, सुखदेव साहू, मुरली निषाद, गायत्री साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष, भारती यादव, सुनीता साहू सहित कार्यकर्ता एव ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *