आगरा के एक होटल में पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग होटल में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. फिर क्या था, पत्नी ने पहले पति की चप्पल से पिटाई की. बाद में प्रेमिका को भी जमकर धुना. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की शादी को कई वर्ष हो चुके हैं. उनकी 16 साल की बेटी है. पति देहली गेट स्थित एक नर्सिंग होम के आईसीयू में नौकरी करता है. पति की हरकतों से पत्नी परेशान है. वह मायके में रहने को मजबूर है. महिला पति पर नजर रखे हुए थी. रिश्तेदार भी उसकी मदद कर रहे थे.
सोमवार रात साढ़े दस बजे राजामंडी रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित होटल में पति ने अपनी प्रेमिका बुलाई थी. इसकी जानकारी पर पत्नी हो गई. महिला अपने बच्चों और भाई के साथ होटल पहुंच गई. उसने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों की पिटाई कर दी. पत्नी, पति को पलंग पर चप्पल से पीटा और उसकी प्रेमिका को भी चप्पल से पीटा. पति माफी मांग रहा है. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना यूपी 112 पर दी गई थी पर, शिकायत करने थाने पर कोई नहीं आया. पति-पत्नी के बीच का विवाद है.