कोरोना वायरस  से बचाव एवं रोकथाम के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु कैंप एवम रैली का आयोजन

  छुरा नगर के निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से “समर्थन: सेंटर फ़ॉर डेवलपमेंट सपोर्ट ” संस्था रायपुर की गरियाबंद टीम द्वारा बुधवार 21 सितंबर को आयोजित किया गया ।
छुरा ..निजी.कचना धुरुवा महाविद्यालय परिसर में आयोजित कोविड़ टीकाकरण कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के संचालन समिति के सदस्य तेजस्वी यादव ने बुसटर डोज टीका लगा कर किया।तत्पश्चात महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉप,छात्र छात्राओं व मुहल्ले वासियों को 70 लोगो कोकोवीड टीका लगाया गया।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के  बी. पी. एम. इंद्रकुमार चंद्राकर, सेक्टर सुपरवाइजर आर एस यादव, सी एच ओ पूजा साहू,तेमिनसाहु, व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा  का विशेष सहयोग रहा।लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से टीकाकरण के सभी डोज लगवाने ,टीकाकरण के लिए लोगो में व्याप्त डर और भ्रम को दूर कर कोविड को हराने का संकल्प व जन जागरूकता का संदेश राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों , व युवा छात्र छात्राओं द्वारा दिया गया।

इस जागरूकता महाअभियान को सफल बनाने समर्थन सेंटर फ़ॉर डेवलपमेंट सपोर्ट संस्थान के प्रभारी के. आर.चंद्राकर,नंदा मरकाम  एवम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आर. आर.कुर्रे, क्रीड़ा अधिकारी तरुण निर्मलकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला यादव , पी के यादव,कैलाश साहू आरती साहू, एस. के.साहू, शिक्षकों, छात्र,छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक जन-जन का यही नारा, टीके से कोरोना मुक्त भारत हमारा। हम सबको टीका लगाना है, कोरोना को जड़ से मिटाना है। चलो सब चलकर टीका लगवाए, देश के प्रति फर्ज निभाए। कोरोना को अगर चाहते है हराना, तो वैक्सीन जरुर लगवाना। फिर खुशियां का होगा साथ ,जब टीका होगा हर हाथ। जन-जन की यही पुकार, टीका ही कोरोना का सच्चा उपचार जैसे नारे लगाए गए।जागरूकता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *