सरगुजा— पुलिस ने एक इनोवा कार से 1.50 लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. जब्त शराब मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सरगुजा जिले के अलग-अलग इलाकों में खपाने के लिए लाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने इनोवा कार के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी सरगुजा जिले के रहने वाले हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
सरगुजा जिले में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाबिहान” चलाया जा रहा है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया. इसी कड़ी में आज 16 सितंबर शुक्रवार को अम्बिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनोवा वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली शराब भट्टी से जिले में खपाने के लिए लाया जा रहा है.
सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए शहर के प्रतापपुर नाका के पास घेराबंदी की. पुलिस ने एक संदिग्ध इनोवा वाहन को रुकवाकर गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली. इस दौरान इनोवा वाहन के ड्राइवर राकेश कुमार निवासी ठनगन पारा के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब और बियर कुल 32 पेटी जब्त किया गया. गाड़ी से जब्त हुई शराब की कुल कीमत 1 लाख 56 हजार 600 रुपये बताई जा रही है