शिशु संरक्षण माह अंतर्गत नवजात शिशुओं को विटामिन A एवं आयरन सिरप पिलाया गया

पाटन। शिशु संरक्षण माह 13 सिंतबर से 14 अक्टूबर तक आज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों ओर आंगनबाड़ी केंद्रों मे शुभारंभ हुआ ग्राम बेंदरी पाटन मे आंगनबाड़ी केंद्र 1 मे आयोजन किया गया। जिसमे नवजात शिशुओं को विटामिन ए अनुपूरक खुराक ओर नियमित टीकारण ओर खून की कमी के लिए आयरन सिरप पिलाए गया। सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि एस डी एम विपुल गुप्ता के मार्गदर्शन मे विकास खंड पाटन मे स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिशु संरक्षण की सेवाओं को देने कल ही निर्देश दिया गया था। इस दौरान शाला त्यागी बालिकाओं एवं आंगनबाड़ी मे कुपोषित बच्चों को हिमोग्लोबिन जांच किया जाएगा। सैय्यद असलम ने बताया कि 6 माह से 5 बर्ष के बच्चों को 1 एम एल आयरन सिरप सप्ताह में दो दो दिवस निःशुल्क दिया जाएगा। 9 माह से 5 बर्ष आयु के बच्चो को विटामिन ए की खुराक प्रत्येक 6 माह के अंतराल में दी जाएगी।

बी एम ओ डा. आशीष शर्मा ने बताया कि विटामिन ए से नाखून के रोग,आंखो के रोग,त्वचा के रोग ,बाल संबंधित रोग से नवजात शिशुओं को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका है वही बच्चों को हिमोग्लोबिन मात्रा बढाने आयरन सिरप जरूरी है जिससे रक्त अल्पता से बचाव हो जाता है आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों को एन आर सी मे चिकित्सकों से जांच कराने निर्देश दिया गया। वही तीन गर्भवती माताओं को जांच कर कैल्शियम टेबलेट ओर आयरन टेबलेट दो बार सेवन करने के साथ खानपान मे पालक, मूंगा, चौलाई भाजी ओर मौसमी फल को लेने के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों मे शासन द्वारा उपलब्ध रेडी टू ईट को लेकर दलिया, हलवा, उपमा बनाकर खाने सलाह दिया गया रेडी टू ईट मे सम्पूर्ण पोषण तत्वों को मिलाकर बनाया गया जिससे हितग्राहियों को कुपोषण ओर कमजोरी से बचाया जाए कार्यक्रम एक माह चलेगा अपील है कि अपने नवजात शिशुओं ओर गर्भवती माताओ को इसका लाभ जरूर दिलाए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती वेणु गवेल,श्री मुरली मनोहर वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता साहू,श्रीमती उमा हिरवानी मितानीन श्रीमती सत्यभामा, श्रीमती थानेशवरी साहु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *