रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की आवश्यक प्रांतीय बैठक आज 9 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे ओसीएम चौक स्थित डाटा सेंटर के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया है।
आयोजन समिति के संभागीय अध्यक्ष उमेश मुदलियार, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र ताण्डी ने बताया है, कि विगत दिनों दुर्ग में सप्तम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें बिलासपुर अध्यक्ष गणेश राम चंद्रा को निर्विरोध प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। सेवानिवृत्त पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं अजय तिवारी का इस बैठक में सम्मान किया जावेगा तथा प्रांतीय अध्यक्षों के प्रभार का आदान-प्रदान भी होगा। इस अवसर पर प्रमुख संरक्षक पी आर यादव, संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, नरेश वाढ़ेर, विमल चंद कुंडू सुरेंद्र त्रिपाठी, आलोक जाधव, राजकुमार शर्मा, संजय झरबड़े डॉअरुंधति परिहार, पीतांबर पटेल, प्रदीप उपाध्याय, विजय कुमार डागा, जगदीश भारद्वाज, सुनील जरोलिया, टार्जन गुप्ता, प्रवीण डिढ़वंशी, प्रकाश ठाकुर सहित विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि जिला शाखा अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी तहसील विकासखंड अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में आंदोलन वापसी एवं फेडरेशन के प्रतिनिधियों की शासन श्री चर्चा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाकर समीक्षा की जाएगी।