पाटन। ग्राम चुनकट्टा में जन्माष्टमी की धूम रही। जय श्री कृष्णा और जय जय श्री राम के नारों से पुरा गांव गूंज उठा ।इस शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके पश्चात दही हांडी और कुछ रोचक खेलो को आयोजन सनातन युवा संगठन द्वारा किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बसंत साहू, वैभव राजपुत, सिकन्दर ठाकुर, हरीशंकर साहू और काजल साहू ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुऐ विशेष आकर्षक पुरुष्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष शुभम् सोनवानी, ग्राम चुनकट्टा संयोजक तुशांत राजपूत, सरपंच भूषण सोनवानी, छत्रपाल सिंह राजपूत, बसंत साहू,नरसिंग साहू, हरीशंकर साहू, टोपसिंह साहू, मिथलेश बंजारे, चंद्रकुमार बंजारे, होरीलाल सोनवानी, चंद्रशेखर सिंह सोनवानी, हिरामन सोनवानी मोहनीश सोनवानी, देवेंद्र ठाकुर,सोमन ठाकुर,ईश्वरी ठाकुर,बली राम ठाकुर, जागीर ठाकुर तोपसिंह यादव,महेन्द्र कौसले सहित अधिक संख्या में ग्रामीण शामिल होकर प्रतियोगिताओं का आनन्द उठाया।