- बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी थी श्रद्धालुओं की भीड़
News24carate वेब डेस्क. श्री कृष्ण जन्माष्टमीके मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में मंगला आरती के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.
जानकारी के मुताबिक, कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को दम घुटने लगा. इसी के चलते लोगों को दिक्कत होने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों की भी तबीयत खराब हो जाने के कारण होना है अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान मंदिर के गेट नंबर-4 पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया. जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. क्योंकि उस श्रद्धालु बाहर निकल ही रहे थे कि गेट पर एक व्यक्ति के बेहोश होने की वजह से मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई. इससे परिसर में श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी इससे दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई.
वहीं, मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने VIP के नाम पर अपना रतुबा दिखाया और अपने परिजनों को विशेष सुविधाएं दी. जिनकी वजह से आम श्रद्धालओं दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जश्मीदों के मुताबिक, मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी अपने साथ 7 परिजनों को लेकर आए