- तिरंगा यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीणजन हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति से लबरेज नजर आये
जामगांव-आर। आजादी के अमृत महोत्सव में भाजपा दक्षिण पाटन मंडल द्वारा ग्राम बटरेल में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा का भव्य आगाज हुआ,आयोजन में दुर्ग सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री रमशीला साहू,पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीणजन हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति से लबरेज नजर आए ! कार्यक्रम में जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर बटरेल के छात्र छात्राओं ने भी सहभगिता दर्ज कराई ।
बटरेल बाजार चौक से तिरंगा रैली शुरू हुई जो गांधी चौक एवं ग्राम के अन्य गलियों में भ्रमण कर स्कूल कैम्पस में इकठ्ठा हुए जहां सभा हुई,आयोजन को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज पूरा भारत वर्ष आजादी के अमृतकाल में गर्व की अनुभूति कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर हर व्यक्ति के हाथ मे तिरंगा और देश के प्रति समर्पण का भाव है,लाखों स्वंतंत्रता सेनानियों की शहादत की बदौलत मिली आजादी की कीमत हमे समझनी है साथ ही देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन के लिये भी आगे आना होगा !श्री बघेल ने राज्य सरकार के मंत्री कवासी लखमा के बयान के लिये उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तिरंगा कांग्रेस की बपौती नही हम सबका अभिमान है ,इस देश मे रहने वाला हर व्यक्ति भारत माता के आंचल के रूप में तिरंगा को पूजता है ! उन्होंने कांग्रेस के गौरव यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कालखंड में भी ये तिरंगा की जगह कांग्रेस का झंडा लेकर आमजन को गुमराह कर रहे है,देशभक्ति गानों की जगह चुनावी गीत बजवा रहे है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है !
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशीला साहू ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम गढ़े है,आजादी के 75 बरस बाद तुष्टिकरण की जगह सबका साथ सबका विकास के नए मंत्र से आमजन लाभान्वित हो रहे है ! देश की 75 वीं साल अमृत महोत्सव में हर हर तिरंगा झंडा फहराया जाने का आह्वान करते कहा की हम सब भारतवासी राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ सद्भावना समरसता के साथ देश की तरक्की में सहभागी बने । कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने कहा कि आजादी को अमर रखने हमे देश ,धर्म और संस्कृति के उन्नयन लिये कमर कसनी होगी है,अमर शहीदों के बलिदान के प्रति हमें श्रद्धा और सम्मान रखते हुए समाज को तोड़ने वाले तत्वों से मुकाबला भी करना होगा ! इसके पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि 14 अगस्त को पाटन क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली सहित प्रमुख गांवों के चौक चौराहों में महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा जो ग्राम पतोरा,सेलुद,गाड़ाडीह, जामगांव आर,बेल्हारी, रानीतराई, असोगा,तेलीगुंडरा,पाटन,झीट होते हुए अमलेश्वर में समाप्त होगा !
आयोजन में भाजपा नेता लोकमनी चंद्राकर,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनराज साहू , सरपंच अभय ठाकुर,प्रमोद जैन,तेजेन्द्र पिपरिया,भगवान सिंह चन्द्राकर,नेतराम निषाद,भोकलु राम साहू, गौतम जैन,सुरेश बंछोर, रामकुमार चंद्राकर,भाजयुमो नेता नारद साहू ,मंचासीन रहे ! इस अवसर पर कमलेश साहू,टेमन छपहा,रामसिंह बसोड़,टीके पिपरिया,छगन साहू,अभिषेक सेन,योगी साहू,खेमिन साहू,दीपक बंसोड़,परमेश्वर चक्रधारी सहित सैंकड़ों जनसमूह मौजूद रहे !