बिहान के महिलायें रायपुर में ले रही है नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण

पाटन। दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक व धमधा, दुर्ग ग्रामीण के महिलाओं ने
पंजाब नेशनल बैंक फार्मर ट्रैनिंग सेंटर लाभांडी में चार दिवसीय नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रहे है।
जिला पंचायत दुर्ग के द्वारा धमधा और पाटन ब्लॉक से आठ कलस्टर से 32 महिलाओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को महिलाओं को रोजगार दिलाने व स्वंय के व्यसाय से जोड़ने व बिहान के तहत महिलाओं को नरवा धुरवा बाड़ी से सबधित योजनाओं सहित गुलाब की खेती , फल फूल से नर्सरी तैयार करने व कछवा खाद बनने सहित सरकार चलाये जा रहे योजना को बताया जा रहा है।

पी एन बी एफ टी सी से प्रशिक्षक चंदन साहू, आर बी ओझा, जागृति साहू एवम अंबिकापुर से मो. इरशाद के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पाटन ब्लाक से 12 महिलाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे कान्ति साहू,केवरा साहू शिव कुमारी,चन्दकला वर्मा,ईश्वरी वर्मा, चन्द्रवती,कुरे संत्री सोमानी, हेरू निषाद,अनीता यादव, विजय लक्ष्मी, रश्मि वर्मा,चन्दकला, सरीता वर्मा,शिमा वर्मा, विजय आरती पार्वती, भारती साहू प्रशिक्षण ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *