पाटन। विकासखंड के ग्राम केसरा के कूटी पार में विराजित स्वंभू शिवलिंग में 8 अगस्त दिन सोमवार को भव्य जलाभिषेक होगा। खारुननदी के तट पर बसा गांव केसरा में पुरातन काल से विराजित शिव मंदिर क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है। पहले शिव लिंग खुले में विराजित था लेकिन गांव के ही शिवभक्त मयाराम सोनी ने मंदिर का निर्माण किया था। जिसके बाद से लगातार जलाभिषेक का कार्यक्रम होता आ रहा है। वर्तमान में यहां के सबसे बुजुर्ग भी नही बता पाते है की यह शिवलिंग कब से है, और यह फिर से जीर्ण हो चुका है। विभिन्न ग्रामों में जीर्णोधार के लिए राशि स्वीकृत की है लेकिन इस मंदिर के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई है जिससे स्थानीय लोगो में निराशा है।