उतई ।नगर पंचायत उतई में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बैक आफ बड़ौदा उतई शाखा की ओर से 115 वी जयंती के अवसर पर एक नई पहल की शुरुआत करते हुए बारिश को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को कार्य करने में कोई परेशानी न हो उसे ध्यान में रखते हुए सभी सफाई कर्मचारियों को रैन कोट का वितरण किया गया।इस दौरान नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा पार्षद तोषण साहू प्रहलाद वर्मा बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अरविंद काटकर शाखा प्रबंधक उतई वरुण कुमार सिंह मार्केटिंग प्रबंधक निखिल आनंद सब इंजीनियर योगेश्वर ठाकुर कमलेश ठाकुर हेमन साहू देवेंद्र राजपूत जनक साहू राजकुमार साहू सहित समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद थे।