रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ (युवा प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष आनंद साहू ने अपने टीम की पहली लिस्ट सोमवार को जारी किया है। टीम में 40 युवाओं को जगह मिली है। जिसमें भिलाई के इंजीनियर प्रेम किशन साहू को संगठन महामंत्री एवं पाटन के किशन हिरवानी को प्रदेश प्रचार सचिव मनोनीत किया गया है। प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ,समाजसेवी दीपक ताराचंद साहू, सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
युवा प्रकोष्ठ संयोजक आनंद साहू ने बतलाया कि प्रदेश कार्यकारिणी की द्वितीय और तृतीय चरण की नियुक्ति प्रदेश के सभी जिलों की दौरे होने के बाद की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि समाज और राष्ट्र की उत्थान के पूरी टीम निरंतर कार्य करेगा। समाज के युवाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के साथ सामाजिक समरसता, सामाजिक शिक्षा उत्थान एवं धर्मांतरण जैसे विषयों के खिलाफ टीम लगातार काम करेगा ।
किशन हिरवानी को युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रचार सचिव मनोनीत किये जाने पर पाटन क्षेत्र के सामाजिक जनों में हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिसमे प्रमुख रूप से जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष नंदलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी,पाटन तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, दुर्ग मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू,खेमलाल साहू, धनराज साहू,लालेश्वर साहू, सरिता साहू, डॉ गुलाब साहू, गंगादीन,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, मोनू साहू,किशोर साहू, मोहन साहू, गायत्री साहू,कमलेश्वरी साहू, डॉ सुरेश साहू, गोपेश साहू,हरिशंकर साहू,देवेंद्र साहूमनीष साहू,श्रीमती अमृत साहू,पारखत साहू,कौशल बनपेला, कृष्ण कुमार,जागेत्री साहू,राजू साहू,सोहन साहू, बलराम साहू,अर्जुन साहू सहित अन्य ने बधाई दिया है।
देखिये पुरी सूची…….