ग्राम पंचायत खम्हरिया (कु.) पाटन के सरपंच श्रीमती शैल बाई बंजारे ने आज कोविड टीकाकरण केंद्र सांकरा में सर्वप्रथम अपना प्रिकॉशन_डोज पूर्ण कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गांव के लोगों को भी Precaution Dose लगवाने के लिए अपील की…
साथ ही स्वास्थ्य विभाग से चितरंजन सोनकर (आर.एच.ओ.) ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्तसव कार्यक्रम” के तहत अभी 30 सितंबर 2022 तक ही 18वर्ष से ऊपर आयु वालो का पात्रता अनुसार निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाए जाने की शासन से निर्देश दिए गए है आप सभी से अपील है कि जो भी 18+आयु वर्ग पात्र है कोविड की गंभीरता को समझे और इसे रोकने के लिए अपना Precaution Dose अवश्य ले….