दुर्ग। जिला साहू संघ दुर्ग का त्रिवार्षिक आमचुनाव पिछले महीने सम्पन्न हुआ। जिसमें नंदलाल साहू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष नंदलाल साहू ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जामगांव-आर निवासी श्रीमती मंजू साहू पति रमाकांत साहू को उषाध्यक्ष मनोनित किया है। श्रीमती मंजू साहू को दुबारा उपाध्यक्ष का दायित्व सौपने से जिला साहू संघ दुर्ग के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
यतीश साहू,रागिनी साहू,रमाकांत साहू,अनिल साहू,नेमसिंह साहू,डी. पी. साहू, जामुन सोनबोइर,सीमा साहू,मधु गजपाल,लेखराम साहू, अनिता साहू,अनुसुइया साहू, दिनेश साहू, खेमलाल साहू ,धनराज साहू , डा. गुलाब साहू, श्रीमती सरिता साहू,लालेश्वर साहू, देवनारायण साहू, किशन हिरवानी ,महेंद्र साहू, मनीष साहू, पारखत साहू,डॉ. सुरेश साहू गोपेश कुमार साहू सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया है ।