उतई। प्रिज्म संस्थान, उतई दुर्ग में 8 व 9 जुलाई को दो दिवसीय ओपन केंपस प्लेसमेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ| इस कैंपस ड्राइव में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर समेत लगभग 20 जिले के विभिन्न कालेजो के छात्रो ने भाग लिया। लगभग 750 छात्रो ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और लगभग 150 छात्रो ने स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया।
प्रिज्म के कैंपस ड्राइव में एमबीए, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, B.Ed, M.Ed व ग्रेजुएशन फाइनल के छात्र शामिल हुए| प्लेसमेंट से पहले विद्यार्थियों ने एकदिवसीय बूट कैंप में रिज्यूमे राइटिंग, इंटरव्यू स्किल व ग्रुप डिस्कशन की प्रैक्टिस की तथा दूसरे दिन ऑनलाइन एप्टिट्यूड टेस्ट दिया|
इस दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में बैंकिंग, एम बी एफ सी, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनीज ने छात्रों का साक्षात्कार लिया| कई स्कूल व कॉलेज ने भी B.Ed व M.Ed के छात्रों का चयन किया| दो दिन चले इस ड्राइव में लगभग 200 छात्रों का चयन किया गया।