पाटन। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र-2022-23 के सुचारु संचालन एवम कक्षा शिक्षण के दौरान विद्यालयों में बच्चों की सह-संज्ञानात्मक विकास पर जोर देने हेतु प्रत्येक शनिवार को बस्ता रहित दिवस बैग लेस डे की अवधारणा लाई गई है ।इसी तारतम्य में संकुल केंद्र तेलीगुंडरा में बच्चों के सहसंज्ञानात्मक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधि जैसे साहित्यिक ,सांस्कृतिक कला ,चित्रकला,शिल्पकला,सामान्य ज्ञान,स्थानीय खेल का संकुल स्तरीय आयोजन 9 जुलाई शनिवार को 9 बजे से शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में किया जा रहा है।संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन दुर्ग की महत्वाकांक्षी योजना वन होम ,वन ट्री अभियान के अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवम पालको को पौधा वितरण कर,अनिवार्य पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प भी दिलाया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग ,कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, विशेष अतिथि श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, दिनेश कुमार साहू जनपद सदस्य एवम सभापति जनपद पंचायत पाटन, मनीष पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तेलीगुंडरा, टी.आर.जगदल्ले विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।