रोशन सिंह@ उतई।छग शासन के मंशानुरूप हर घर एक पेड़ अभियान के तहत नगर पंचायत उतई के गोठान में जनप्रतिनिधियों द्वारा वृहद रूप से पौधा रोपण किया गया।गोठान में लगभग 100 छायादार,फलदार का पौधा रोपण किया गया।एवम पंचायत परिसर में लोगो को पौधा वितरण भी किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी,उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहेल कुमार पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू सतीश चंद्राकर सुरता सिंह गढ़े मनोरमा देवांगन संतोषी कुंजाम एल्डरमैन प्रेमनारायण साहू संतोष बंभोले कमलेश ठाकुर हेमन साहू आदि मौजूद थे।इसके अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाऊवारा में सरपंच वामन साहू के नेतृत्व में गोठान में बादाम का पेड़ लगाया,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाऊवारा में प्राचार्य एवं स्टाप तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया।ग्राम पंचायत चिरपोटी में सरपंच पोषण साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पौधा रोपण किया गया जिसमें रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।