उतई। प्रिज्म संस्थान, महकाखुर्द,उतई में दिनांक 8 व 9 जुलाई को ओपन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा । इस कैंप में बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेन्स व कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़ी अनेक कंपनीज व शिक्षा से जुड़े कॉलेज व स्कूल विद्यार्थियों का चयन करेंगी।
इस प्लेसमेंट कैंप में प्रिज्म संस्थान के आलावा अनेकों दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाव, रायपुर व नजदीक के क्षेत्र के विद्यार्थी ऑफलाइन मोड में कैंप में उपस्थित रहेंगे, वहीं दूरस्थ क्षेत्र जैसे रायगढ़ , कोरबा , बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर के विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में साक्ष।त्क।र (इंटरव्यू) देंगे।
दो दिन के इस कैंप में आई.टी.आई. , पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एम.बी.ए. , बी.ए. , बी.एस.सी., बी. कॉम., बी.एड तथा एम.एड , क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले छात्र भाग लेंगे।
प्रिज्म संस्थान का प्रयास है कि छात्रों को इंस्ट्रीज से जोड़ा जाये, इंडस्ट्रीज के गेस्ट एवं एक्सपर्ट लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों को जॉब(रोजगार) के लिए तैयार किया जाए।
इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रिज्म संस्थान की वेबसाइट www.prismschool.ac.in में जाकर एक गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। और अधिक जानकारी कॉलेज जाकर या वेबसाइट से ली जा सकती हैं ।