Homeघटना/दुर्घटनाचार दिन से लापता कुम्हारी के युवा कपड़ा व्यापारी का अब तक...

चार दिन से लापता कुम्हारी के युवा कपड़ा व्यापारी का अब तक नही मिला कोई सुराग

विक्रम शाह@कुम्हारी। विगत 28 जून मंगलवार से लापता स्थानीय 27 वर्षीय युवा कपड़ा व्यवसायी जय कुमार साहू का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना के मुताबिक 28 जून मंगलवार को जय कुमार बाजार चौक कुम्हारी स्थित जय कलेक्शन से दुकान बंद कर अपने घर चंदनडीह (रायपुर) स्थित अपने निवास के लिए निकला लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। पूरी रात घरवाले अपने परिचितों से संपर्क कर पता लगाते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन सुबह 5 बजे के करीब उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एन एन 1907 और मोबाइल खारुन नदी के पुल के नीचे मिली। मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने मोटरसाइकल और मोबाइल को जांच हेतु अपने कब्जे में ले लिया। अनहोनी अथवा डूबने की आशंका से 30 जून को एस डी आर एफ के गोताखोरों ने भी नदी में खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

घरवालों के मुताबिक जय कुमार का ज्यादा किसी से संपर्क और मित्रता भी नहीं था। वह नियमित सुबह 9 बजे दुकान खोलता और रात्रि 9 बजे बन्द कर घर चला जाता था। घटना के दिन कुम्हारी टोल प्लाजा के सीसी टीवी फुटेज देखने से पता चला है कि 28 जून रात 9.17 बजे उसने टोल प्लाजा पार किया था। इस मामले में पुलिस जय कुमार का मोबाइल खंगाल रही है जिससे व्यापारी की किससे किससे बात हुई है और भी जानकारियां हासिल की जा सके। फिलहाल पुलिस पतासाजी में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments