- कृषि छात्रों ने किसानों की समस्याओं को समझने बनाया संसाधन व सामाजिक मानचित्र
रोशन सिंह@उतई। ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत छग कृषि महाविद्यालय धनोरा रिसाली द्वारा आदर्श ग्राम कोड़िया में पीआरए एवं किसानों के समूह चर्चा का आयोजन किया गया।पीआरए एवं किसानों के साथ हुई समूह चर्चा में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से छग कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. रॉय, रावे समन्वयक विवेक पांडेय, नेयूके मास्टर ट्रेनर एवं पीआरए प्रशिक्षक आदित्य भारद्वाज सहित ग्राम के उन्नत किसान चेतन दीपक, लोचन साहू, आनंद चन्द्राकर, खिलावन साहू, रेखराज चन्द्राकर, लखन निषाद, पुकेश्वर साहू, लतखोर निषाद विशेष रूप से उपस्थित थे।
रावे समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक विवेक पांडेय ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पीआरए कार्यक्रम में गांव का संसाधन एवं सामाजिक मानचित्र बनाया गया साथ ही सर्वे एवं किसानों से चर्चा से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ग्राम की समस्याओं का विश्लेषण किया गया।
कार्यक्रम में किसानों के साथ हुई चर्चा में किसानों ने समस्याओं पर प्रकाश डाला जिसमें सरकारी योजनाओं की किसानों तक नहीं पहुँचने, उर्वरक की अनुपलब्धता, घटते जलस्तर, बन्दर की समस्या, कृषि में कुशल मजदूरों की कमी सहित कई समस्याएं शामिल है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश, टेकेंद्र, जीत, अरविंद, जय, अरमान, प्रेमलता, सुमन, जितेंद्र, सहित ग्रामीण किसान एवं छग कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विशेष योगदान रहा।