फुटकर व्यापारियों को धरना प्रदर्शन में भाजपा का समर्थन सिर्फ दिखावा मात्र


नगर पंचायत पाटन की नया बस स्टैंड परिसर पर फुटकर व्यापारियों व्दारा नया व्यसायिक काम्प्लेक्स निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें भाजपा नेताओं का समर्थन देने की प्रचार प्रसार कर रहे है और उक्त स्थल पर सभा आयोजित कर विरोध जता रहे है उन्ही लोगो से हम कांग्रेसी जन पूछ रहे है कि पिछले मास्टर प्लान में जब भाजपा की अध्यक्ष थे तो क्यो वहां व्यावसायिक काम्प्लेक्स व बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने के लिए सुझाव देकर शासन की ओर प्रेषित किये तब क्या इन भाजपाइयों को समझ नही था जो आज समर्थन दें रहे है और तौर कितने बार पूर्व भाजपाई अध्यक्षीय कार्यकाल में इन्ही फुटकर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस दिए और एक दो बार भरी बरसात में कुछ दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किये थे तब ये लोग कहाँ थे जो आज विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे है ।
नया बस स्टैंड व्यासायिक परिसर भाजपा कार्य काल की मास्टर प्लान की स्वीकृति पूर्व भाजपाई अध्यक्षीय समय से अनुशंसित है आज इन लोगो मे क्यो इतना हमदर्दी आ गया है सिर्फ अपनी राजनीति रोटी सेंकने और वाहवाही लेने ।
यही वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष जिसके मंशा का पूर्व अध्यक्ष अनुपालन करते थे वो आज दिखावा के लिए फुटकर व्यापारियों को बरगला रहा है । सच्चे हमदर्द होते तो तत्कालीन भाजपाई अध्यक्षीय कार्यकाल में नोटिस देने से रोकते कई बार आउटलेट करने के लिए फुटकर व्य्यापरियो के दुकान के सामने चाक आउट ( चुना से लाइन खिंचे) किये है ।
अब पाटन को आगामी दिनों के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है तो ये भाजपाई फुटकर व्यापारियों को सामने लाकर रोड़ा अटकाने का काम कर रहे है । व्यासायिक काम्प्लेक्स का निर्माण होना नगर पंचायत के लिए बहुत जरूरी है जिस ढंग से पाटन का विकास हो रहा है और यहां के लोगो की सुविधाओं के लिए नगर पंचायत को सामग्री शासन ने उपलब्ध कराए है उनको मेंटेन करने के लिए नगर पंचायत की आय की साधन बढ़ना बहुत जरूरी है , नया बस स्टैंड के साथ साथ और भी जगह पर व्यावसायिक कांप्लेक्स खोरपा अटारी, आत्मानंद चौक , पुराना बाजार चौक के साथ साथ अन्य शासकीय जगहों पर व्यासायिक दुकान या सार्वजनिक भवन जैसे खूबचन्द बघेल कम्युनिटी हाल जो आज पाटन वासियों के लिए एक अच्छा सामूहिक कार्यक्रम के लिए स्थल है और हमारे नगर पंचायत की आय का जरिया है इसी तरीके से हम सबको पाटन नगर पंचायत की आय की स्रोत बनाना होगा , हमारी सरकार निकायों में कोई नया टेक्स लागू नहीं किये है बल्कि निकायों को अपने आय की स्रोत बढ़ाने प्रस्ताव जरूर मांगे है और उस दिशा में शासन पहल भी कर रहा है जिससे भाजपाइयों को नगरीय विकास को देखकर अपनी जमीन खिसकने की भय सता रहा है तो लोगो को कैसे भी तरीके से बरगलाने की उपाय ढूंढने में लगे रहते है ।
अगर भाजपाई अच्छा हितैषी है तो छःत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आंदोलन करे कि क्यो हमारे कोटा की खाद नही दे रहे है , महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुना करने, दो करोड़ रोजगार देने की बात के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करे हम सब किसान व छःत्तीसगढ़ की जनता साथ देगे केन्द्र छलिया रणनीति के खिलाफ अपनी आवाज खोले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *