भूपेश सरकार ने किसानों की सुविधाओं के लिए नवीन सेवा सहकारी समिति का गठन किया…दिनेश साहू

रानीतराई।सेवा सहकारी समिति मर्या.डंगनिया में आज कृषक चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप पाटन,पुरन साहू वरिष्ठ कांग्रेसी, डॉ के के साहू,उषा वर्मा सरपंच,रामनारायण साहू, नरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम बलराम भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सभी अतिथियों ने किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किए।भूपेश सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना,जैविक खेती की ओर अग्रसर,पशुधन वृद्धि, त्रिफसलिय उत्पादन पर जोर,महिला स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है,जिसका लाभ किसानों को भरपूर मिलेगा।
इस अवसर पर वर्मी खाद,क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं किसान कुटीर भवन की भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक पाटन देवधर भुआर्य,आर ई ओ राकेश वर्मा,योगेश वर्मा, ए आर सोनवानी समिति प्रबन्धक,रामकृष्ण पटेल, यशवंत साहू गौठान अध्यक्ष,केदार साहू,रामा साहू,शैलेश कश्यप,महेंद्र साहू,पप्पू वर्मा,युवराज साहू,पति राम साहू,याद राम साहू,तुला राम साहू सहित तीनों ग्राम के किसान सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *