पाटन. राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवादा के बच्चों को चश्मा वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बिष्णु प्रसाद देवांगन व संतोषी देवांगन ने बताया की कक्षा 6वी से 8 वीं तक के 160 बच्चों का नेत्र सहायक अधिकारी योगैय्या बंडी द्वारा नेत्र परिक्षण किया गया परिक्षण पश्चात दृष्टि दोष से पीड़ित 12 बच्चों का चश्मा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान किया गया जिसे बच्चों को वितरित किया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवादा में कुल 12 बच्चों मधु चाँदने, हर्षिता वर्मा ,अजय नायक,अंकिता टंडन,सोनाली वर्मा,मेघा चक्रधारी,रेणु निर्मलकर ,चुम्मन वर्मा,यामिनी ठाकुर,दिव्या वर्मा,डिम्पल वर्मा,निशा निर्मलकर को चश्मा वितरित किया गया तथा विटामिन ए की कमी वाले बच्चों को विटामिन ए का घोल दिया गया साथ ही बच्चों को अच्छे सेहत एवं अंधत्व से बचाव के लिए गाजर ,पपीता ,पालक अन्य हरि पत्तेदार सब्जियों तथा संतुलित आहार को प्रतिदिन अपने भोजन में शामिल करने व व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से बिष्णु प्रसाद देवांगन,संतोषी देवांगन ,स्कूल के प्रधान पाठक जागेश्वर चंद्राकर शिक्षक भारती वर्मा व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।