10वी व 12वीं बोर्ड परीक्षा में कोड़िया स्कूल के 90 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

वाणी ने 10वीं बोर्ड में 92प्रतिशत अंक लाकर कोड़िया स्कूल का मान बढ़ाया

उतई। बीते 14 मई को छग बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें संकुल स्त्रोत केंद्र कोड़िया के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के 90 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की।
संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कोड़िया स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा से ही बेहतर रहता आया है इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड दोनों का परीक्षा परिणाम लगभग 90 प्रतिशत आया है। कक्षा दसवीं में छात्रों की कुल दर्ज संख्या 56 थीं जिसमे 50 उत्तीर्ण 2 पूरक एवं 4 अनुत्तीर्ण हुए तथा बारहवीं में कुल 85 छात्र थे जिसमें 76 उत्तीर्ण एवं 9 छात्र पूरक आये हैं। कक्षा दसवीं में वाणी पिता ब्रिमलाल ने 92.17 प्रतिशत के प्रथम स्थान प्राप्त की, साथ ही द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः गुमिता पिता अगनुराम 89 प्रतिशत, झमिता पिता ईश्वर 88.33 प्रतिशत प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में कला संकाय में प्रथम तीन उत्कृष्ट छात्र क्रमशः लक्ष्मी यादव पिता संतकुमार 79.4प्रतिशत, नवेंद्र पिता रघुराम 75.8 प्रतिशत, विधि पिता हरिशंकर 70.4 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में प्रथम तीन उत्कृष्ट छात्र क्रमशः प्रीतम पिता भरत 76.4प्रतिशत, निकिता पिता रेखराज 67.6 प्रतिशत, सोनल महिलांग पिता रामप्रसाद 66.8 प्रतिशत, गणित संकाय में प्रथम तीन उत्कृष्ट छात्र क्रमशः मनीषा पिता पुरषोत्तम 76.4प्रतिशत, तनु महिलांग पिता मनोज 71.6 प्रतिशत, मनोरमा पिता अगनुराम 67.4 प्रतिशत एवं जीवविज्ञान संकाय में प्रथम तीन उत्कृष्ट छात्र क्रमशः मानसी पिता पुरषोत्तम 75.0, पायल पिता केशव 71.6 प्रतिशत, शिवानी पिता दुलेश्वर ने 69 प्रतिशत के साथ स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, एसएमडीसी अध्यक्ष भरत चन्द्राकर, सदस्य मलेश निषाद, दिनेश दीपक, आदित्य भारद्वाज, शौर्य युवा संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, संगठन के शिक्षा विभाग प्रभारी सुरेश साहू, व्याख्याता भवानी सिंह देशमुख, डॉ रूपमती साहू ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *