पाटन–पाटन से मोतीपुर मार्ग में ग्राम सिकोला के पास एक दर्दनाक घटना में एक 8 वर्षीय बालक की घटना स्थल में ही मौत हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिकोला के मुख्य मार्ग जय स्तम्भ के पास एक कार ने लापरवाही पूर्वक एवँ तेज गति से कार चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 07 एल एन 6717 को जोरदार पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल में सवार 8 वर्षीय बच्चे गगन की मौत हो गई उसके पिता तरीघाट निवासी टोमन साहू की कमर में गम्भीर चोट आई है पुलिस के ततपरता से घायल का शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कार चालक सभी नशे में थे कार की गति इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर कारवाही किया
शराब दुकान से शराब पीकर निकलना एवँ तेज गति वाहन चलाना यही दुर्घटना का कारण बनते जा रहा है लगभग 15 दिन में तीसरी घटना है जिसमे जान माल की हानि हुई है ,
आज ही इसी मार्ग में सिपकोंन्हा मोड़ में एक हाइवा के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार देने से मोटरसाइकिल सवार दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए है