आम नागरिकों के राजस्व संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण हेतु दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों लगेंगे राजस्व समाधान शिविर

दुर्ग। आम नागरिकों के राजस्व संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण हेतु का राजस्व समाधान शिविर आयोजित किया जाना है। शिविर का आयोजन 17 मई को चंदखुरी, कोनारी, कातरो, खेदामारा, अंजोरा, गनियारी में किया जाना है। शिविर का आयोजन 18 मई को चंगोरी, खाडा, चिरपोटी, कचांदुर, जेवरा, अरसनारा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 19 मई को बिरेझर, रूदा, मातरोडीह, बासीन, ढाबा, डांडेसरा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 20 मई को झोला, भोथली, चिखली, धनोरा, उमरपोटी, ढोर, समोदा, रवेलीढीह में किया जाना है। शिविर का आयोजन 23 मई को तिरगा, निकुम, घुघसीडीह, खुर्सीडीह, खुरसुल में किया जाना है। शिविर का आयोजन 24 मई को कुथरेल, कोड़िया, मंचादुर, बेलौदी, दमोदा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 25 मई को जंजगिरी, भनपुरी, हनोदा, खम्हरिया, कोटनी, भेड़सर में किया जाना है। शिविर का आयोजन 26 मई को आमटी, उतई, खोपली में किया जाना है। शिविर का आयोजन 27 मई को आलबरस, अछोटी, बोरीगारका, मालुद, बोरई में किया जाना है। शिविर का आयोजन 30 मई को अंडा, मतवारी, डूमरडीह, करगाडीह, करंजा भिलाई, बोडेगांव में किया जाना है। शिविर का आयोजन 31 मई को विनायकपुर, रिसामा, कोकड़ी, झेझरी, ननकट्ठी में किया जाना है। शिविर का आयोजन 01 जून को मासाभाट, पाऊवारा, पिसेगांव, थनौद में किया जाना है। शिविर का आयोजन 02 जून को भरदा, कोलिहापुरी, अंजोरा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 03 जून को खपरी, सिलोदा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 06 जून को नगपुरा, महमरा में किया जाना है। शिविर का आयोजन 07 जून को गनियारी, पीपरछेड़ी में किया जाना है। शिविर का आयोजन 08 जून को भटगांव में किया जाना है। शिविर का आयोजन 09 जून को सिरसाखुर्द में किया जाना है। शिविर का आयोजन 10 जून को कुठेलाभाठा, खपरी में किया जाना है।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *