समाज मे राजनीति आगे हो गई है और सामाजिक संगठन पीछे होते जा रहा है-टहल साहू

  • साहू सदन पाटन में हुआ कर्मा-कृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं ओपन हाल का लोकार्पण

पाटन। साहू सदन पाटन में निर्मित कृष्ण-कर्मा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं ओपन हॉल का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भगवताचार्य कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा किया गया। सुबह युवा प्रकोष्ठ संयोजक गोपेश साहू के नेतृत्व में युवा द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाल कर पाटन नगर वासियों को मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए जगन्नाथ स्वामी एवं माता कर्मा से सबके परिवार की कुशलता की कामना किये। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा सभी समाज का सम्मान करते हुए एवं सबको साथ लेकर रचनात्मक कार्य करें एवं देश और प्रदेश की तरक्की में सहभागी बने।

हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ने कहा किसी की पूजा करने के लिये एक आकृति की जरूरत होती है। पाटन तहसील साहू संघ द्वारा परिसर में माता कर्मा भगवान कृष्ण का प्रतिमा स्थापना किया गया। प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कई लोग समाज में पद केवल राजनीतिक उपयोग के लिये सामाजिक पदाधिकारी बन जाते है। वर्तमान परिवेश में राजनीति आगे हो गई है और सामाजिक संगठन पीछे होते जा रहा है। संगठन को नेताओ की गुलामी करनी पड़ रही है। समाज की संगठन को इतनी मजबूत बनाये की नेताओ को समाज की गुलामी करना पड़े। समाज मे न्याय प्रणाली में विसंगति आ रही है। सामाजिक नियमावली का पालन समाज मे एकरूपता के लिये बनाया गया है। जिसका पालन हम सबको करना चाहिए। संगठन को मजबूत बनाने पूरा प्रदेश में सामाजिक जागरूकता पद यात्रा निकाली जाएगी।

पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने कहा माता कर्मा ने सबको सन्देश दिया है कि भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि भगवान को भक्त के सामने आना पड़ता है।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राजेश साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,प्रदेश महासचिव हलधर साहू,जनपद सदस्य दिनेश साहू, हेमन्त देवांगन ने भी सम्बोधित किया। मंच में नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, पार्षद अशोक ठाकुर,मनीष देवांगन ,जनपद सदस्य रूपचंद साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी साहू ने दिया। मंच संचालन खेमलाल साहू ने किया आभार प्रदर्शन दिनेश साहू ने किया।तहसील साहू संघ पाटन द्वारा सभी अतिथियों एवं सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मौके पर पर प्रमुख रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष यतीश साहू,लालेश्वर साहू,धनराज साहू,चैनसिंह साहू,गंगादीन साहू,गरीब दास साहू,पूरन साहू,महेंद्र साहू,डॉ डोमन लाल साहू,किशन हिरवानी, भिलाई 3 तहसील अध्यक्ष चंद्रभूषण साहू, दुर्ग शहर अध्यक्ष पोषण साहू, डॉ सुरेश साहू, लालजी साहू, सरिता साहू,डॉ गुलाब साहू, पूरन साहू,कमलेश्वरी साहू,गोपेश साहू,गायत्री साहू, विमला साहू, किशोर साहू,मोहन साहू,देव साहू,भूमिका गंजीर,सनत साहू, देवेंद्र साहू,देवनारायण साहू,हरिशंकर साहू, टेस राम साहू,ओमप्रकाश साहू, बलराम साहू,कालिंदी साहू,कृष्ण कुमार साहू, टीकाराम साहू, रोहित साहू,त्रिवेणी साहू ,भुनेश्वरी साहू,डोमन साहू,राजू साहू,बिरेन्द्र साहू,शशिभूषण साहू,सोहन साहू, डुलेश्वर साहू,कल्याण साहू,लोकेश साहू,अर्जून साहू,रविशंकर साहू,सुखदेव साहू,जीवधन साहू, कौशल बनपेला,उषा साहू,कोमीन साहू,गीता साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *