राकेश कुमार साहू@मगरलोड। हाथियों के झुण्ड किसानो के खेतो क़ो कर रहे हैं नुकसान जिसके कारण लोग हताश हैं और ग्रामीणों का कहना हैं कि हाथियों का झुण्ड दिनांक 5/5/22 से 7/5/22 तक बहुत परेशान हैं, जिसमे वन विभाग के कर्मचारी आ कर हाथियों के झुण्ड क़ो भागने की कोशिश की जिससे लोगों ने अपने खेतों तथा आपने आप को बचाने के कोशिश की। ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम अंजोरा, मुरकेरा, गिधोला जिसमे 22 हाथियों का झुण्ड ग्रामीण क्षेत्र के खेतों तथा फसलों क़ो कर रहे हैं बुरा हाल। ग्रामीणों का कहना हैं की वसदेव नाम के जगह पर एक हाथी ने अपना बच्चा प्रसव किया गया, और दिनांक 6/5/22 क़ो हाथियों के झुण्ड का मरवा पथरा की ओर का गमन हुआ।