कोंडागांव में समर कैंप में वाद्य यंत्रों एवं पारम्परिक कलाओं को सिखने बच्चों ने दिखाया उत्साह, एबाकस कक्षाओं हेतु आज हो रहे रजिस्ट्रेशन

अनितादेवांगन@न्यूज24. शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कैम्प में शामिल हो बच्चों का किया प्रोत्साहन। बच्चों बहुमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों में गर्मी की छूट्टियों में विभिन्न कौशलों के विकास हेतु 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन 04 मई 2022 से 23 मई 2022 तक शिल्पनगरी एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव में आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में बच्चों हेतु 12 भिन्न विधाओं को सिखाया जा रहा है एवं प्रत्येक विधा हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें काजल अंसारी द्वारा शास्त्रीय संगीत, बृजेश पवार द्वारा वेस्टर्न नृत्य, लक्ष्मी द्वारा जूट शिल्प, घनश्याम यादव द्वारा हारमोनियम, बुशचंद्र चक्रधारी द्वारा टेराकोटा (माटी कला शिल्प), अनिल विश्वकर्मा द्वारा तुमा, तरूण चौहान द्वारा गिटार, राजेन्द्र राव द्वारा गायन, कमल चौहान द्वारा तबला वादन, मीना शर्मा द्वारा कढ़ाई, चित्रकला, एबाकस, भित्ति चित्र आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, प्राचार्य नरेंद्र नायक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक रूपसिंह सलाम, प्रधान अध्यापक निर्मल शार्दुल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया साथ ही बच्चों के साथ गतिविधियों में शामिल हो बच्चों का प्रोत्साहन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओेर से सिओना कुरिया, शिवा चिट्टा, राजशेखर रेड्डी, गांधी फेलो पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग गांधी फेलो पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग हरिओमप्रसाद चौरसिया, सचिन कुमार, द्वारा कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन किया गया। इस संबंध में राजशेखर द्वारा बताया गया कि एबाकस की कक्षाएं प्रतिदिन सायं 4.00 से 6.00 तक शासकीय बालक हाईस्कूल कोण्डागांव में संचालित की जा रही हैं। इसके प्रति अभिभावकों का रूझान देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि में वृद्धि करते हुए आज शाम तक रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *