देवरीबंगला / देवरी थाना क्षेत्र में एक चलती मेटाडोर में अचानक आग लग गई। मेटाडोर पुट्ठो से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि मेटाडोर क्रमांक सीजी 24 ई 3177 दल्लीराजहरा से राजनांदगांव जा रही थी। देवरी बंगला से 3 किलोमीटर दूर ग्राम नाहदा के समीप चलती मेटाडोर में अचानाक आग लग गई। जिससे मेटाडोर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर में कूदकर जान बचाई तथा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है।