मलेरिया दिवस पर विशेष: कबीरधाम कलेक्टर ने किया जिला वासियों से अपील

भुवन पटेल@कवर्धा। मलेरिया दिवस पर कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ रहना जीवन के प्रत्येक आयाम को खुशहाल बनाने के लिए पहली आवश्यकता है। चूंकि मौसम में बदलाव के साथ कुछ बीमारियों का होना कॉमन है, लेकिन सही समय पर सतर्कता बरतने से किसी भी बीमारी से बचाव सम्भव है। मलेरिया भी ऐसी ही एक बीमारी है जिसका उचित प्रबंधन सही समय पर कर लेने से इससे बचा जा सकता है। तेज बुखार, बदन दर्द , उल्टी आदि इसके लक्षण हैं और यह मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। विषय विशेषज्ञों के अनुसार यह मच्छर पानी के ठहराव वाले स्थलों पर अधिक पनपता है अतः कूलर, टायर या गड्ढे आदि किसी भी चीज में पानी इक्कठा न होने दें। इस रोग से बचने के लिए घर के आस-पास गंदगी और पानी इकठ्ठा न होने दें। ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा न हो इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले ही घर के पास की नालियों की सफाई और सड़कों के गड्ढे आदि भरवा लें । घर के आस-पास समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते रहें। इस मौसम में मच्छरों से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छर दानी का उपयोग अवश्य करें। ऐसा करके हम अपने और अपने समुदाय को मलेरिया से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हम जनजागरूकता व मलेरिया नियंत्रण मुहिम चला रहे हैं। इसके लिए हम विशेष तरह के पौधों का रोपण भी शुरू किए हैं, आप सबसे भी अनुरोध है कि इन मुहिमों का हिस्सा बनें और अपनी भागीदारी निभाएं।

                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *