सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों के पोषण के लिए आशा अभियान होगा आरंभ, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

  • जिले में कुपोषण से लड़ाई में डीएमएफ के माध्यम से कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

दुर्ग। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के पोषण व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है। इस पहल को आशा अभियान अंतर्गत आरंभ किया गया है। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अस्पताल के सर्जिकल यूनिट से करेंगे। वे पांच सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों से मिलेंगे। इस अभियान की फंडिंग डीएमएफ के द्वारा की गई है। इस अभियान अंतर्गत अब तक 61 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से चलाया जाएगा। अभियान की समन्वयक डॉ. सोनाली श्रीवास्तव होगी। उनकी टीम हर बच्चे पर सौ घंटे का गहन काम करेगी। उल्लेखनीय है कि सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों को कुपोषण की समस्या अधिक होती है और रणनीतिबद्ध रूप से काम न किया जाए तो उनमें कुपोषण की वजह से तेजी से स्वास्थ्य में गिरावट आती है। ऐसे में आशा अभियान इन बच्चों के पोषण के लिए वरदान साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *