तहसील स्तरीय साहू सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारी जोरों पर , छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे आशीर्वाद समारोह में

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 16 एवं 17 अप्रेल को ग्राम तेलीगुंडरा में आयोजित की गई है। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विगत 19 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन करते आ रहे है।
कोरोना काल के दौरान दो वर्ष तक आयोजन नही हुआ था। 20 वे वर्ष के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ता ग्रामीणों में काफी उत्साह है। विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पाटन तहसील के गांव-गांव में आयोजित कर्मा जयंती महोत्सव में साहू समाज के अलावा अन्य पिछड़ा जाति वर्ग के लोगो से सामूहिक आदर्श विवाह में शादी करने की अपील की जा रही है। तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि इस महायज्ञ में साक्षी बनने के लिये ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन की सफलता के लिये सभी वर्ग का सहयोग की आवश्यकता है और हमे सभी से सहयोग मिल भी रहा है।
कार्यक्रम के बारे में मिडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बतलाया की 16 अप्रेल को सुबह 11 बजे 1006 कलश के साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन आयोजित होगी। शाम 5 बजे चुलमाटी तेलमाटी की रस्म होगी।
महिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू, अध्यक्षता दिव्या कलिहारी संयोजिका महिला प्रकोष्ठ,विशेष अतिथि रागिनी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, मंजू साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, जनपद सदस्य योगेश्वरी साहू, झरना साहू एवं कविता साहू होंगी।

17 अप्रेल को सुबह 10 बजे 1006 दीपक के साथ भक्त माता की आरती की जायेगी। दोपहर 12 बजे कर्मा महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, अध्यक्षता राजेश साहू जिला साहू संघ दुर्ग,नंदलाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग , जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मोनू साहू , सीता साहू पूर्व अध्यक्ष भिलाई चरोदा होंगी
दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम ,2बजे बारात स्वागत होगा। दोपहर 4 बजे से अतिथियों का आगमन ,स्वागत व अतिथि उद्धबोधन ,आशीर्वाद समारोह होगा । सामूहिक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ,पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, दीपक ताराचंद साहू ,ओएसडी आशीष वर्मा, मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम,जनपद सदस्य दिनेश साहू, रूपचंद साहू सहित अन्य अतिथि होंगे। शाम 4 बजे नव दंपत्तियों को आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
युवा प्रकोष्ट निकालेगी पाटन से बाइक रैली
तहसील साहू संघ के युवा प्रकोष्ट द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। युवा प्रकोष्ट संयोजक गोपेश साहू ने बताया कि करीब 300 युवा बाइक रैली के निकाली जाएगी। पाटन के स्वामी आत्मानंद चौक से रैली निकाली निकलेगी जो कि कार्यक्रम स्थल तेलीगुंडरा तक जाएगी।
पत्रकार वार्ता में तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया की दो दिवसीय भव्य सामाजिक कार्यक्रम ,सामूहिक आदर्श विवाह ,कर्मा महोत्सव की पूरी तैयारी गई है सामाजिक पदाधिकारियों को कार्यों का विभाजन कर जिम्मेदार सौंपी गई है तहसील के सभी स्थानीय साहू समाज से स्वजातीय बंधु महिला पुरुष बच्चे हजारों की संख्या में पहुंचेंगे ,भोजन भंडारा की व्यवस्था के साथ पूरी रीति रिवाज से माननीय सुकृतदास साहेब शास्त्री जी के हाथो विवाह का रस्म पूरी की जावेगी ।

पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, महामंत्री खेमलाल साहू, गंगादीन साहू,महेंद्र साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, किशन हिरवानी,डॉ सुरेश साहू, गोपेश साहू,देवनारायण साहू,देवेंद्र साहू, सरपंच मनीष पटेल,चित्रसेन साहू,देव साहू,डुलेश्वर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *