उत्तर बस्तर कांकेर. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के. एल. चौहान के निर्देशानुसार जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. आयशा कुरैशी और पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोविंदपुर के प्राचार्य आर.पी.एस.ठाकुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा गत दिवस शुक्रवार को ग्राम गोविंदपुर (अर्जुनी) के साप्ताहिक बाजार एवं ग्राम में शनिवार को ग्राम ठेलकबोड, कोडेजुंगा में नोवल कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूकता लाने हेतु कोरोना के लक्षण, सावधानी व बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी हेण्ड माईक से बताया गया तथा दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं के हाथ सेनेटाइजर से सेनेटाइज करवाया गया। बाजार में जिन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेता ने सुरक्षा हेतु मास्क नहीं लगाया था उन्हें ग्राम पंचायत गोविंदपुर के सरपंच श्रीमती सतरूपा कांगे एवं ग्राम पंचायत कोडेजुंगा के सरपंच श्रीमती ज्योति कौशल कचलाम के माध्यम से मास्क वितरण किया गया। सरपंच श्रीमती सतरूपा कांगे ने आमजनो से कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्यक्रम अधिकारी आबिद खान एवं स्वयं सेवक कवीन्द्र सेन, चेतन राव पवार, सत्यनारायण दास, निलिमा बघेल, रचना साहू सहित राष्ट्री सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।