रायपुर ( न्यूज 24 कैरेट/सतीश पारख)“अंगना म सम्मान ” या “सम्मान तुंहर दुवार ” यह कहने या बोलने में बड़ा अटपटा लगता है। वैसे सम्मान तो हर किसी को चाहिए मगर सम्मान फिक्सिंग के इस अनूठे दौर में जब लोग पैसे दे देकर सम्मानित होने की लालसा रखते हैं ऐसे में किसी संस्था के द्वारा घर पहुंचकर किसी व्यक्तित्व को सम्मानित करना बहुत बड़ी बात है। समाज में जागरूकता, समरसता , सद्भावना एवम सौहाद्रता स्थापित करने एवम उसे बनाये रखने में कवि, लेखक, चिंतक एवम कलाकारों तथा विद्वानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है मगर राजधानी या महानगरों से दूर, ग्राम्यांचल के साहित्यकारों, कलाकारों की सुध लेने वाले बहुत कम लोग होते हैं या बहुत कम संस्था होती है। मगर यह सुखद आश्चर्य का विषय है कि प्रदेश में एक संस्थान ऐसा भी है जो अपनी उदारता और सहृदयता का परिचय देते हुए दूर दराज के कलाकारों एवम साहित्यकारों के कार्यों का मूल्यांकन करते उन्हें सम्मानित करने के लिए राजधानी से चलकर गांव तक पहुंच रहे हैं।
जीं हाँ। वह संस्थान है छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़, जिसके प्रांतीय अध्यक्ष डॉ उदयभान चौहान जी, प्रांतीय संयोजक एवम वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा जी तथा संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रदेव यदु के साथ घर पहुंचकर वरिष्ठ साहित्यकारों एवम कलाकारों का सम्मान कर रहें हैं। उनकी टीम में सोच विचार मीडिया पोर्टल के सम्मानित सदस्य कु ममता सोनी जी एवम अन्य मित्र भी सहभागिता निभा रहे हैं। अभी तक इस संस्थान के द्वारा घर पहुंचकर प्रदेश के 286 साहित्यकारों एवम कलाकारों का सम्मान किया जा चुका है।
इसी क्रम में संस्थान के पदाधिकारियों का शुभ आगमन 3अप्रेल 2022 को विकासखण्ड मुख्यालय मगरलोड, जिला धमतरी के संगम साहित्य एवम सांस्कृतिक समिति के कार्यालय भवन ‘ संगम सदन ‘ में हुआ। जहां पर संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा समिति के अध्यक्ष श्री पुनुराम साहू राज, पूर्व अध्यक्ष श्री झाड़ू राम साहू, संरक्षक डॉ दशरथ लाल निषाद विद्रोही, श्री नोहरलाल साहू अधमरहा, श्री पलटन राम साहू, श्री कृष्णकुमार पटेल, श्री प्यारे लाल साहू मरौद, श्री घना राम साहू जोरातराई कुरूद, श्री एन आर साहू, श्री लीलूदास मानिकपुरी, जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों, समाज सेवियों एवम कलाकारों का सम्मान किया गया।
सम्मान के समय संगम साहित्य एवम सांस्कृतिक समिति के समस्त पदाधिकारियों एवम सदस्यों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।