ब्यासीवें साहित्यक सत्संग में हाऊ टू राइट रिसर्च प्रोजेक्ट इन लेंग्वेज पर वशिष्ट चर्चा,,

इंडियन सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (आइस्पैल इंडिया) के बयासीवें साहित्यिक सत्संग में प्रोफेसर डाॅ शुभश्री मुखर्जी, प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, कमला नेहरू महाविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र ने अहम वक्ता के रूप में रूचिपूर्ण विषय “हाऊ टू राइट रिसर्च प्रोजेक्ट इन लैंग्वेज (आर्ट्स एंड ह्यूमेनिटिज” पर विशिष्ट चर्चा की।

डाॅ वीरेंद्र टुर्कर, कनवीनर, इस्ट महाराष्ट्र आइस्पैल फोरम और असिंटटेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, यंशवंत राव चव्हाण कालेज, लाखंदूर, भंडारा, महाराष्ट्र, ने विशेष रूप से इस कार्यक्रम को संयोजित किया।

डाॅ श्वेता वाजपेयी, असिंटटेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, श्री पंढरीनाथ आर्ट्स और कॉमर्स कालेज, नार्खेद, नागपुर, महाराष्ट्र ने कार्यक्रम को दक्षता से संचालित किया। डाॅ सरिता जैन, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, गवर्नमेंट कालेज, दुदू, जयपुर, राजस्थान ने चेयर पर्सन की अहम भुमिका निभाई।

डाॅ जी ए घनश्याम, फाउंडर और जनरल सैकट्ररी, आइस्पैल और प्रोफेसर आॅफ इंगलिश, डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन, रायपुर, छतीसगढ ने सर्टिफिकेट देकर डाॅ शुभश्री, डाॅ सरिता, डाॅ श्वेता और डाॅ वीरेन्द्र को सम्मानित किया।

तत्पश्चात् डाॅ वीरेन्द्र ने सभी प्रबुद्ध श्रोतागणों के प्रति तहेदिल से सादर आभार व्यक्त किया। इस साहित्यिक सत्संग को ऑनलाइन जूम प्लेटफार्म पर श्री प्रमोद ढींगले, आइटी कोर्डिनेटर, आइस्पैल इंडिया के विशेष सहयोग से सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *