सेलूद में बच्चों और पालको में पढ़ने की क्षमता बढ़ाने शिक्षक मिलिंद्र चंद्रा की अनोखी पहल

पाटन.दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत सेलूद के प्राथमिक शाला सेलूद के प्रधानपाठक मिलिंद्र चंद्रा द्वारा बच्चो की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिये .”सेलूद क्विज एक्सप्रेस”  के नाम से google पर एक लिंक बनाई गई है जिसमे एक प्रश्न माला तैयार की गई है जो  बच्चो और उनके पालकों  के लिए है जो स्वयं व दूसरों के सामान्य ज्ञान को बढ़ा सकते है। जिसके लिए आपको केवल दिन में  कम से कम 5 मिनट तक शासकीय प्राथमिक शाला सेलूद के इस क्विज एक्सप्रेस में सफ़र करने के लिए आपको  जो आप्शन सही लग रहा है उसमे आपको टिक मार्क करना है , इसके लिए आपको अंक  भी दिए जाएंगे। अपने प्रश्न को लॉक करने के लिए SUBMIT बटन को दबाना है तथा उत्तर जानने हेतु view score बटन पर टच करना होगा। साथ ही जनऊला का उत्तर टेलीग्राम चैनल में उपलब्ध हो जाएगा अधिक जानकारी के लिए शिक्षक मिलिन्द चन्द्रा के मोबाइल नंबर 9109194462 पर मेसेज कर सकते है।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लॉकडाउन की स्थिति में बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिये पढ़ाई तुंहर दुवार एप्प की शुरुवात की है। जिस दिन एप्प की शुरुवात हुई उस दिन मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शिक्षक मिलिंद्र चंद्रा से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात किया था। सेलूद के शिक्षक मिलिंद चंद्रा ने भी इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा था कि इस सुविधा में बच्चे टेक्नोलाॅजी का सही उपयोग कर पढ़ाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अब कोई भी शिक्षक किसी एक स्कूल का ही नही पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों का शिक्षक होगा।

शिक्षक मिलिंद चंद्रा का कहना है कि हमारा उद्देश्य आपका सामान्य ज्ञान बढ़ाना और आपमें पढने की आदत को बढ़ाना  है। आपके अतिरिक्त समय में आपके व् परिवार के सभी सदस्यों के बीच यह रोचक प्रश्नोत्तरी श्रंखला लायी गयी है, जिसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है | आप अधिक से अधिक लोगो तक इस क्विज एक्सप्रेस को ले जाये , क्यों कि “पढेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया”
क्विज खेलने हेतु लिंक को टच करें
https://forms.gle/1Jwtq2UZRpYziELg9
*सेलूद शिक्षा एक्सप्रेस*
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिये लिंक
https://t.me/selud_1919

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *