धौराभाठा मिडिल स्कूल के 70 बच्चों को लगा कोविड टीका

पाटन। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौराभाठा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फेकारी की टीम ने 12 से 14 आयुवर्ग के 70 पात्र बच्चों को कोरोनारोधी कोर्बिवेक्स का टीका लगाया ।इस दौरान हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के आरएचओ बसंत कुमार साहू ने बच्चों की काउंसिलिंग करते हुए वैक्सीन के सम्बंध में बच्चों के सवालों के जवाब दिया व घर परिवार में जितने भी योग्य हितग्राहियों को कोविड टीका नही लगा होगा उन्हें शीघ्र लगाने के लिए प्रेरित करने कहा ।आरएचओ प्रीति वर्मा ने बच्चों का टीकाकरण करने के साथ साथ व्यक्तिगत स्वच्छता और वर्तमान तेज गर्मी के मौसम में लू से बचने के उपाय बताते हुए कहा की जब भी घर से बाहर निकले तो कभी खाली पेट बाहर न निकले ,पुरे आस्तीन का सूती वस्त्र पहने तथा चेहरे एवं कान को कपड़े से ढककर जाये ,पानी अधिक मात्रा में पिए ,अधिक समय तक धूप में न रहे आदि जानकारी दी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर पर्यवेक्षक आरके टण्डन ,सेक्टर प्रभारी वंदना शर्मा,बसंत साहू,स्कूल के हेडमास्टर प्रवीण वर्मा स्टाफ वंदना साइमन ,सरिता साहू,संतोष चंद्राकर ,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा नेताम,पुष्पा ठाकुर,पुष्पा चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *