श्री राम महिमा का भजन * तुम ही तो मेरे राम*पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथों हुआ रिलीज,,

छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के हाथों रिलीज हुआ प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करता हुआ एक भजन ‘‘तुम ही तो मेरे राम हो’’’ जिसे भजन सम्राट अनुप जलोटा ने अपना स्वर दिया और गीत के राइटर आदित्य प्रताप सिंह तथा देवी भक्ति गीत ‘‘माता चुनरी लाल ओढ़े आना’’ को बॉलीवुड की लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर साधना सरगम ने अपनी आवाज दी है जिसे अम्बिकापुर की रमा बुधिया ने लिखा है। रिकार्डिंग, मिक्सिंग, मास्टरिंग मुम्बई के प्रसिद्ध अल्का याग्निक स्टूडियो में हुई है। जिसे धुन और संगीत से सजाने का काम म्यूजिक डायरेक्टर लुकेश ठाकुर और अरेंजिग रोहित सिन्हा ने की। विडियो डायरेक्टर इमरान अशरफी, तथा कैमरा एवं डीओपी महेश साहू ने किया। एडिटिंग ट्रिनिटी लैब के द्वारा की गई है। इस विडियो भजन में मुख्य कलाकार में पारूल यदु, निशांत बजाड़, मुग्धा सिन्हा (बाल कलाकार), छन्नू मानिकपुरी, रवीना राउते तथा अन्य सहयोगी।
इनके अलावा भजन के निर्माण में धीरज सिंह बिसेन, नम्रता ध्रुव, रज्जू सरकार, पायल विशाल, रतिभान सिंह इन्होने भी अपना सहयोग किया।
आज के रिलीज के कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह तोमर (रूबी सिंह) प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी, छत्तीसगढ़, अजय सिंह, अतुल सिंह ठाकुर, रोजमीना कुजुर, नम्रता ध्रुव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया के सदस्य तथा यूनिट के सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सुंदर भजन को ‘‘अनुकृति क्रिएशन एवं फिल्म्स’’ (Anukriti Creation And Films) यूटयूब चैनल पर जाकर देख और सुन सकते है।
लिंक-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *