उतई(न्यूज24 कैरेट/सतीश पारख)समीपस्थ ग्राम खोपली में कुछ दिनों पूर्व एक दशगात्र कार्यक्रम में खाने बनाने और परोसने को लेकर हुवे विवाद मामले में खोपली निवासी पुरेन्द वर्मा ,कुर्मी महिला समाज की राजमंत्री रंजना वर्मा , पाटन राज उपाध्यक्ष अमरीका वर्मा, ग्राम सचिव अश्वनी वर्मा ,को शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था जमानत नही मिलने पर उन्हे दुर्ग जेल भेज दिया गया था । आज निचली कोर्ट से ही जमानत मिल गई ।जमानत मिलने के बाद जेल से रिहाई पर उन्होंने कहा की हमे झूठे जातिगत मामले में फंसा दिया गया था। जिसकी वजह से उनको जेल जाना पड़ गया ।आज निचली अदालत द्वारा उन्हें जमानत पे रिहा कर दिया गया ।मामला विचाराधीन है रिहाई पर युवा कार्यकारिणी सदस्यों ने आज उनसे रिहाई के वक्त मुलाकात की।ओर कहा की सत्य परेशान हो सकता पर परास्त नही ।।